• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. T20I World Cup से पहले होगा तूफानी शमार जोसेफ का डेब्यू, इंडीज टीम में हुए शामिल
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 20 मई 2024 (16:47 IST)

T20I World Cup से पहले होगा तूफानी शमर जोसेफ का डेब्यू, इंडीज टीम में हुए शामिल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज में किंग होंगे वेस्टइंडीज के कप्तान

T20I World Cup से पहले होगा तूफानी शमर जोसेफ का डेब्यू, इंडीज टीम में हुए शामिल - T20I World Cup से पहले होगा तूफानी शमार जोसेफ का डेब्यू, इंडीज टीम में हुए शामिल
वेस्टइंडीज ने रोवमैन पॉवेल की अनुपस्थिति में ब्रैंडन किंग को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया है।किंग नेपाल के हालिया दौरे पर वेस्टइंडीज ए का नेतृत्व करने की कतार में थे, लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था।

मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा, “ये विश्वकप की शुरुआत से पहले आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला हैं। खिलाड़ियों के पास अपने कौशल को निखारने और यह सुनिश्चित करने का अवसर है कि वे विश्वकप के लिए पूरी तरह तैयार हैं, चाहे वे अंतिम टीम में हों या रिजर्व पूल में।”

मुख्य कोच डेरेन सैमी ने कहा, “हमने ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के बाद से एक टीम के रूप में एक साथ नहीं खेला है, लेकिन हमने हाल ही में एंटीगुआ में एक बहुत ही गहन प्रशिक्षण शिविर पूरा किया है। अब हमारे पास आईपीएल से लौटने वाले अपने कुछ खिलाड़ियों को एकजुट करने का अवसर है।”

IPL में व्यस्त हैं इंडीज के स्टार खिलाड़ी

उल्लेखनीय है कि इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की राजस्थान रॉयल्स की टीम में खेल रहे वेस्टइंडीज के नियमित कप्तान रोवमैन पॉवेल खेल रहे इसके अलावा आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स), शिम्रोन हेटमायर (राजस्थान रॉयल्स), अल्जारी जोसेफ (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और शेरफेन रदरफोर्ड (केकेआर) नॉकआउट में शामिल टीमों में होने के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पायेंगे। वहीं लखनऊ सुपर जायंंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल निकोलस पूरन और शाई होप को आराम दिया है। अगर जोसेफ और रदरफोर्ड की टीमें आईपीएल फाइनल में नहीं पहुंचती हैं तो उन्हें टी20 टीम में शामिल किया जाएगा।

विश्वकप टीम मेें शामिल किये गये तेज गेंदबाज शमर जोसेफ इस श्रृंखला से टी-20 में पदार्पण कर सकते सकते है।दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के बाद वेस्टइंडीज 30 मई को ऑस्ट्रेलिया के साथ अभ्यास मैच खेलेगी।
दक्षिण अफ्रीका बनाम टी-20 श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है:-

ब्रैंडन किंग (कप्तान), रोस्टन चेज, एलिक अथानाज, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, मैथ्यू फोर्डे, जेसन होल्डर, अकील होसेन, शमर जोसेफ, काइल मेयर्स, ओबेड मैककॉय, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श।

ये भी पढ़ें
स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित के आरोप से झाड़ा पल्ला, इस वीडियो से बढ़ा मामला जो हुआ वायरल