गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. PM Narendra Modi greets T20I World Cup winning team at residence
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (15:16 IST)

PM नरेंद्र मोदी ने किया विश्व विजेता टीम का स्वागत, वीडियो हुआ वायरल

PM नरेंद्र मोदी ने किया विश्व विजेता टीम का स्वागत, वीडियो हुआ वायरल - PM Narendra Modi greets T20I World Cup winning team at residence
(Image Source : X/ PM Narendra Modi)


भारतीय क्रिकेट टीम से नरेंद्र मोदी ने नाश्ते पर बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजेता टीम के साथ एक ग्रुप फोटो भी लिया। एक प्रतिश्ठित न्यूज एजेंसी ने वीडियो शेयर किया जिसमें खिलाडी गोलाकार रुप में बैठकर मजाक करते हुए नजर आ रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल द्रविड़ ने माइक पर कुछ बोला भी है। इसका वीडियो भी जल्द ही सोशल मीडिया पर साझा हो जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी वीडियो में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम के सदस्य टी-20 विश्वकप क्रिकेट ट्राफी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोश और खुशी के साथ मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री से बातचीत में अमेरिका और करैबियायी देशों में कराए गए टूर्नामेंट के अपने अनुभव साझा। इस दौरान हंसी मजाक भी चलता रहा।

रोहित शर्मा और टीम के कोच राहुल द्रविड ने प्रधानमंत्री मोदी को ट्रॉफ सौंपी। भारतीय टीम ने ट्राफी और प्रधानमंत्री के साथ तस्वीरें भी खिचाई। इस मुलाकात के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी मौजूद थे।

श्री मोदी से मिलने के बाद तय कार्यक्रम के भारतीय टीम नयी दिल्ली से मुम्बई रवाना हो गई है।

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रशसंकों की मौजूदगी में भव्य स्वागत हुआ। वहां से टीम होटल आईटीसी मौर्या पहुंची।



(Image Source : X/PM Narendra Modi)


सोशल मीडिया मंच पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (bCCI) द्वारा पोस्ट किये गये वीडियों के अनुसार आज सुबह आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंची भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने हाथों में ट्राफी लेकर बाहर आये। इसके बाद रोहित वहां बड़ी संख्या में मौजूद प्रशंसको को ट्रॉफी की झलक दिखाकर खुशी का इजहार किया। इसके बाद क्रिकेट टीम आईटीसी मौर्या पहुंची तो वहां ढोल के साथ उनका स्वागत किया गया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए।

बीसीसीआई की ओर से पोस्ट किये वीडियों में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ट्राफी के साथ यात्रा का लुफ्त उठाते हुये देखे गये।उल्लेखनीय है कि टी-20 विश्वकप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बेरिल चक्रवाती तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी। चक्रवात थमने के बाद विशेष विमान से आज टीम स्वदेश लौटी है।
ये भी पढ़ें
INDvsPAK मैच से शुरु होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, इस तारीख को होगा फाइनल