बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. South Africa vs Zimbabwe match abandoned due to rain
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 अक्टूबर 2022 (18:49 IST)

बारिश ने छीनी दक्षिण अफ्रीका से जीत, जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच रहा बेनतीजा

बारिश ने छीनी दक्षिण अफ्रीका से जीत, जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच रहा बेनतीजा - South Africa vs Zimbabwe match abandoned due to rain
होबार्ट:आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच सोमवार को खेला गया सुपर-12 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच रद्द होने के कारण ग्रुप-1 की दोनों टीमों ने एक-एक अंक बांटा।

वर्षाबाधित मैच देर से शुरू होने के कारण एक पारी में नौ ओवर फेंके जाना निर्धारित हुआ। ज़िम्बाब्वे ने अपने नौ ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने बारिश में मैच धुलने से पहले तीन ओवरों में 51 रन जोड़े।

ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी लेकिन उनके शीर्ष चार बल्लेबाज़ 19 रन पर ही पवेलियन लौट गये। इसके बाद माधेवेरे ने मिल्टन शुंबा के साथ पांचवें विकेट के लिये 60 रन की साझेदारी करके ज़िम्बाब्वे को नौ ओवर में 79 रन तक पहुंचाया। माधेवेरे ने 18 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्कों की मदद से 34 रन बनाये जबकि शुंबा ने 20 गेंदों पर 18 रन का योगदान दिया।

दक्षिण अफ्रीका के लिये लुंगी एनगिडी ने दो विकेट लिये जबकि वेन पार्नेल और आनरिक नॉर्खिया ने एक-एक विकेट लिया।

दक्षिण अफ्रीका को जल्द से जल्द लक्ष्य तक पहुंचाने के लिये क्विंटन डीकॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए पहले ओवर में 23 रन जोड़े, हालांकि बारिश ने एक बार फिर दस्तक दी और प्रोटियाज की पारी को घटाकर सात ओवर का कर दिया गया। बारिश रुकने के बाद अगले दो ओवरों में दक्षिण अफ्रीका ने 28 रन जोड़े, लेकिन वर्षा के पुनः लौटने के कारण मैच को रद्द करना पड़ा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
स्टॉयनिस का विस्फोटक अर्द्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया