Ind vs Pak T20 Wc : वमिका देखती रही जब खुशी से नाच रहीं थीं अनुष्का शर्मा, विराट कोहली की पारी पर भावुक पोस्ट  
					
					
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  मुंबई। पूर्व भारतीय कप्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को 4 विकेट से अविश्वसनीय जीत दिला दी।बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने रविवार को अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली के धैर्य और दृढ़ संकल्प की तारीफ की। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की बेस्ट पारी को लेकर एक भावुक पोस्ट लिखा। 
				  																	
									  				  
	विराट की शानदार पारी के चलते भारतीय टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को हुए टी-20 विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान पर 4 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
				  						
						
																							
									  
	 
	अनुष्का फिलहाल महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग के सिलसिले में कोलकाता में हैं। उन्होंने होटल के कमरे में बेटी वामिका के साथ टीवी पर इस बेहद करीबी मुकाबले को देखा।
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
	अनुष्का ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि एक दिन उनकी 21 महीने की बेटी वमिका समझ जाएगी कि उसकी मां पूरे कमरे में क्यों पागलों की तरह नाच और चिल्ला रही थी।
				  																	
									  
	 
	उन्होंने कहा कि एक दिन वह समझ जाएगी कि उस रात उसके पिता ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, जो एक बेहद मुश्किल दौर के बाद आई, लेकिन इसके बाद वह पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और समझदार बनकर उभरे।
				  																	
									  
	 
	अनुष्का ने आगे लिखा- दिवाली की पूर्वसंध्या पर आज आपने लोगों के जीवन को खुशियों से भर दिया। आप एक अद्भुत इंसान हैं माई लव। आपका धैर्य, दृढ़ संकल्प और विश्वास मन को चकरा देने वाले हैं!! मैं कह सकती हूं कि मैंने अभी-अभी अपने जीवन का सबसे अच्छा मैच देखा है।
				  																	
									  हालांकि हमारी बेटी यह समझने के लिए बहुत छोटी है कि उसकी मां क्यों डांस कर रही थी और अपने कमरे में खूब चिल्ला रही थी, लेकिन वह भी एक दिन समझ जाएगी कि उसके पिता ने उस रात अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। एक ऐसे फेज के बाद जो उनके लिए काफी कठिन था। लेकिन वह इन सबसे पार पाते हुए कहीं ज्यादा मजबूती से लौटकर आए हैं। आप पर गर्व है। भाषा Edited by Sudhir Sharma