स्वाइन फ्लू: ऑफिस में कैसे बचें
स्वाइन फ्लू से बचना है तो अपने घर से लेकर आफिस तक कुछ सावधानियां अपनाना जरूरी है। कार्यालय में स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए कुछ खास बातों पर ध्यान जरूर दें। हर कर्मचारी में संक्रमण से बचाव के लिए सिर्फ टीकाकरण पर ही भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह स्वाइन फ्लू के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं होंगे। प्रबंधन को स्वाइन फ्लू के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कुछ अतिरिक्त कदम उठाने होंगे। बॉस को एक लिखित और स्थान के अनुसार संक्रमण नियंत्रण योजना को लागू करना होगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित बातों का समावेश होना चाहिए -• कर्मचारियों में स्वाइन फ्लू का खतरा • टीकाकरण और दवा आकलन • सुरक्षित और स्वच्छ कार्यस्थल • कार्यस्थल को और सुरक्षित बनाने के लिए बदलाव • मेडिकल अवकाश पॉलिसी • कार्यस्थल को स्वच्छ और कीटाणुरहित रखना