शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Winter Recipe Sonth Laddu
Written By

ठंड में बस यह एक लड्डू देगा दिन भर की गर्माहट, जानिए सरल विधि

ठंड में बस यह एक लड्डू देगा दिन भर की गर्माहट, जानिए सरल विधि - Winter Recipe Sonth Laddu
सौंठ के लड्‍डू की सामग्री- Ingredients for Winter Laddu Recipe : 150 ग्राम बारीक पिसी हुई सोंठ, 600 ग्राम गेहूं का मोटा आटा, 150 ग्राम बारीक कटा गोंद, 100 ग्राम खसखस, 250 ग्राम मेवा कतरन, 50 ग्राम मेथीदाना (बारीक पिसा हुआ), 10 ग्राम इलायची पाउडर, 100 ग्राम खारक पाउडर, 1 किलो गुड़, 250 ग्राम शकर का बूरा (पिसी शकर), शुद्ध घी जरूरत के अनुसार। 
 
कैसे बनाएं लड्‍डू, पढ़ें विधि-How to make Sonth Laddu : सोंठ के लड्‍डू (Sonth Laddu) बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में घी गरम करके गोंद को तल कर हल्का-सा कुचल लें। अब खसखस डालकर हल्का सेंककर निकाल लें। उसी कड़ाही में थोड़ा-सा घी डालें और मेथीदाने को धीमी आंच में भून कर अलग रख लें। अब पुन: कड़ाही में 2 बड़े चम्मच घी गरम करें और आटा डालकर भून लें। आटा गुलाबी सिंकने पर सोंठ पाउडर डालकर उसे भी भून लें। आवश्‍यकता हो तो घी थोड़ा-थोड़ा डालकर चलाते हुए भूनते रहें। आटा ब्राउन होने पर आंच से उतार लें। 
 
अब गुड़ को बारीक करके गरम कड़ाही में थोड़ा-सा घी डालकर उसके साथ चलाएं। जब गुड़ और घी अच्छीतरह मिक्स हो जाए तो आंच बंद कर दें। अब पूरी तैयार सामग्री उसमें डाल दें। मेवे की कतरन, शकर का बूरा और इलायची पाउडर मिला दें। पूरे मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके गुनगुना रहने पर सभी सामग्री के लड्डू बना लें। 
 
लीजिए आपके लिए तैयार है स्वाद में लाजवाब सोंठ के लड्‍डू (Sonth ke Laddu)। सर्दी के दिनों में sardiyo ka svasthy vardhak vyanjan यह एक लड्‍डू (Winter Laddu Recipe) शरीर को गर्माहट तो देगा ही, साथ ही कई रोगों से लड़ने में आपकी मदद भी करेगा Winter Healthy Food। 

rk.

 
ये भी पढ़ें
कोविड के दौर में नाखून चबाने की आदत पड़ सकती है भारी, इन 3 तरह से छुड़ाएं बुरी आदत