शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. vasanti kheer
Written By

पितृ भोग में बनाएं मेवों से बनी शाही वासंती खीर

पितृ भोग में बनाएं मेवों से बनी शाही वासंती खीर। vasanti kheer - vasanti kheer
सामग्री : 
 
1 लीटर दूध, 2 बड़े चम्मच शकर, 1 चम्मच छोटा जायफल (घिसा हुआ), 1 कटोरी सूखे मेवे मिले-जुले, आधा चम्मच इलायची पावडर, केसर के 4 -5 लच्छे (सजाने के लिए)। 
 
विधि : 
 
* सबसे पहले दूध को भारी पेंदे के बर्तन में लेकर, छानकर धीमी आंच पर दानेदार होने तक पकाएं। 
 
* अब इसमें शकर व ड्रायफ्रूट्‍स (सूखे मेवे कटे) डालकर गाढ़ी होने तक अच्छे से पकाएं। 
 
* अब जायफल व इलायची पावडर डालें और 1-2 मिनट और पकाएं। 
 
* तत्श्चात केसर को दूध में घोटें और खीर में मिलाकर कुछ देर उबालें। 
 
* मेवों से बनी शाही वासंती खीर से भोग लगाएं।

ये भी पढ़ें
28 सितंबर को भरणी नक्षत्र, अगर मृत परिवारजन जीवन में नहीं कर पाया है कोई भी तीर्थयात्रा, तो अवश्‍य करें भरणी श्राद्ध