मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Kesar Lassi Recipe
Written By

पारंपरिक केसरिया शाही लस्सी की आसान सी रेसिपी, आप भी अवश्य ट्राय करें...

पारंपरिक केसरिया शाही लस्सी की आसान सी रेसिपी, आप भी अवश्य ट्राय करें...। Lassi - Kesar Lassi Recipe
सामग्री : 
 
500 ग्राम ताजा दही, 1 कप मलाईयुक्त दूध, इलायची पावडर 1/2 चम्मच, 1/4 कटोरी बादाम-पिस्ता की कतरन, शकर स्वादा‍नुसार, 5-6 केसर के लच्छे, आइस क्यूब आवश्‍यकतानुसार। 
 
विधि :
 
सर्वप्रथम दही को मिक्सी में अच्छे से फेंट लें। अब केसर के लच्छों को गुनगुने दूध में कुछ देर तक भिगोकर रखें। तत्पश्चात दही में दूध और थोड़ा पानी एवं शकर मिला कर पुन: फेंट लें। 
 
अब केसर वाला दूध मिलाएं और एक बार फिर मिक्सी में चला लें। फिर गिलासों में भर कर ऊपर से बादाम-पिस्ता की कतरन बुरकाएं तथा शाही वासंती केसरिया लस्सी पेश करें। 
 
नोट : अगर आपको एकदम कोल्ड लस्सी चाहिए तो मिक्सी में फेंटते समय पानी की जगह आइस क्यूब का इस्तेमाल करें।