शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. chocolate Dates
Written By

chocolate Dates : इस वेलेंटाइन डे पर लाजवाब चॉकलेटी खजूर से करें प्रेमी को खुश

chocolate Dates : इस वेलेंटाइन डे पर लाजवाब चॉकलेटी खजूर से करें प्रेमी को खुश - chocolate Dates
chocolate Dates
 
 
सामग्री : 
 
250 ग्राम खजूर, 50 ग्राम मावा, 100 ग्राम चॉकलेट, रंग-बिरंगी जेम्स गोलियां सजाने के लिए। 
 
विधि : 
 
सबसे पहले मावे को कद्दूकस करके धीमी आंच पर थोड़ी देर भूनें। खजूर के बीज निकाल कर रख लें व चॉकलेट गर्म करें। प्रत्येक खजूर में मावा भर दें और चारों ओर चॉकलेट की कोटिंग करके 1/2 घंटा फ्रिज में दें।

अब चॉकलेटी खजूर को कलरफुर जेम्स की गोलियों से सजाए और अपने साथी को पेश करें।