शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Chhath Puja Recipe
Written By

Chhath Recipe : छठ पर्व का खास व्यंजन है गन्ने की खीर

Chhath Recipe : छठ पर्व का खास व्यंजन है गन्ने की खीर - Chhath Puja Recipe
Chhath Puja Recipe
 
सामग्री :
 
2 गिलास गन्ने का ताजा रस, 50 ग्राम बासमती चावल, एक चम्मच इलायची पावडर, 2 छोटे चम्मच देशी घी, आधी कटोरी दूध, 10-12 किशमिश, 8 -10 काजू कटे हुए।
 
विधि :
 
सर्वप्रथम चावल को धोकर कड़ाही में घी डालकर भूनें। फिर काजू भी भून लें। अब दो गुना पानी डालकर चावल पका लें। जब चावल की एक कनी पकने को रह जाए, तब गन्ने के रस को डालकर धीमी आंच पर पकाएं।
 
जब खीर पक कर अच्छी तरह गाढ़ी हो जाए, तब आंच से उतार लें। इसमें इलायची, काजू, किशमिश डालें। ठंडा होने पर दूध मिला दें। तैयार गन्ने की खीर से त्योहार का आनंद उठाएं।

ये भी पढ़ें
Health Care : हरी मिर्च स्वाद के साथ ही सेहत के लिए भी है बेहद फायदेमंद, जरूर जानें