गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Adhik Maas Recipes
Written By

Adhik Maas Recipe : इस पीले रंग की मिठाई से प्रसन्न होंगे श्रीविष्णु, पढ़ें सरल विधि

Adhik Maas Recipe
अधिक मास श्रीविष्णु का प्रिय मास है। इस माह में पीले रंगों की मिठाइयों का भोग लगाने से वे प्रसन्न होकर आशीष देते हैं। आइए पढ़ें बेसन के लड्डू बनाने की आसान विधि... 
 
कैसे बनएं बेसन के लड्डू 
 
सामग्रीः
 
1 कप मोटा बेसन, 1 कप शकर का बूरा, 1 चम्मच पीसी इलायची, 4-5 बड़ा चम्मच घी, मेवे की कतरन पाव कप, चांदी का वर्क (आवश्‍यकतानुसार), केसर या बादाम।
 
विधिः
 
एक कप मोटा लेकर छान लें। अब 4-5 चम्मच घी डालें व लगातार चलाते रहें, जब तक बेसन हल्का भूरा ना हो जाए। बीच-बीच में इस बात का ध्यान रखें कि बेसन जल न जाए। बेसन अच्छी तरह सिंक जाने पर थाली में निकाल कर ठंडा करें।
 
 
अब शकर बूरा, पीसी इलायची व मेवे की कतरन मिलाएं तथा अच्छी तरह मिक्स कर लें। जब मिश्रण गुनगुना होने लगे तब इसके छोटे-छोटे लड्डू बनाएं और चांदी का वर्क लगाकर सर्व करें। आप चाहे तो चांदी की वर्क की जगह केसर की पत्ती या बादाम का उपयोग कर सकती है।