शेयर बाजार नई ऊंचाई पर
मुंबई। सरकार द्वारा मंगलवार को अर्थव्यवस्था के लिए 9 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा का बुधवार को शेयर बाजारों पर काफी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 435 अंक की लंबी छलांग के साथ पहली बार 33,000 अंक के स्तर को पार कर गया वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 435.16 अंक या 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,042.50 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया रिकॉर्ड है। 25 मई के बाद यह सेंसेक्स में 1 दिन की सबसे अधिक बढ़त भी है। उस दिन सेंसेक्स 448.39 अंक चढ़ा था।
वहीं निफ्टी भी 87.65 अंक या 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 10,295.35 अंक पर बंद हुआ। सरकार ने मंगलवार को अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कई उपायों की घोषणा की थी। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में जहां 2.11 लाख करोड़ रुपए की पूंजी डालने की घोषणा की गई थी वहीं 6.92 लाख करोड़ रुपए के विशाल सड़क निर्माण कार्यक्रम का भी ऐलान किया गया था। (भाषा)