शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex gains for fifth day, ends 187 points higher
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (17:30 IST)

सेंसेक्स 187 अंक मजबूत, लगातार 5वें दिन बाजार में तेजी

सेंसेक्स 187 अंक मजबूत, लगातार 5वें दिन बाजार में तेजी - Sensex gains for fifth day, ends 187 points higher
मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 187 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी से बिजली और बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनियों में हुए नुकसान की भरपाई हो गई।
 
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स मंगलवार को 187.24 अंक यानी 0.51 प्रतिशत मजबूत होकर 36,674.52 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,799.65 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस सर्वाधिक लाभ में रहा। इसमें करीब 8 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक में भी तेजी रही। दूसरी तरफ एनटीपीसी, आईटीसी, पावरग्रिड और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में रहे।
 
कारोबारियों के अनुसार घरेलू निवेशकों ने वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख को महत्व नहीं दिया और लगातार विदेशी पूंजी प्रवाह तथा बेहतर मानसून जैसे सकारात्मक बातों पर ध्यान दिया।
 
शेयर बाजार के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे और 348.35 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। हालांकि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए निवेशक थोड़े चिंतित दिखे। इससे तेजी पर कुछ अंकुश लगा।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में कोरोनावायरस संक्रमण मामलों की संख्या बढ़कर 7,19,665 पहुंच गयी जबकि 20,160 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक स्तर पर संक्रमित मामलों की संख्या 1.16 करोड़ पहुंच गई है जबकि 5.38 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
 
दुनिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि हांगकांग में गिरावट रही। जापान के तोक्यो और दक्षिण कोरिया के सोल बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गयी।

शुरुआती कारोबार में यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव 1.02 प्रतिशत घटकर 42.66 डॉलर प्रति बैरल रहा। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे टूटकर 74.93 पर बंद हुआ।