चार दिन की तेजी के बाद सेंसेक्स में गिरावट
मुंबई। बंबई शेयर बाजार के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स में चार दिन की तेजी के बाद बुधवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। कंपनियों के तिमाही नतीजे आने से पहले निवेशकों ने वाहन, उपभोक्ता टिकाऊ, पूंजीगत सामान, लोक उपक्रम तथा बैंक शेयरों में मुनाफावसूली की।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और एक समय रिकार्ड 34,565.63 अंक तक चला गया। हालांकि बाद में मुनाफावसूली से यह नीचे आ गया। अंत में यह 10.12 अंक या 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,433.07 अंक पर बंद हुआ।
इससे पहले, पूंजी प्रवाह जारी रहने से सेंसेक्स पिछले चार सत्रों में 649.81 अंक मजबूत हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.80 अंक या 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 10,632.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,655.50 से 10,592.70 अंक के दायरे में रहा। (वार्ता)