शेयर बाजार अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर
मुंबई। मजबूत निवेश धारणा और विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार सर्वकालिक रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
बीएसई का सेंसेक्स गत दिवस के 33,969.64 अंक की तुलना में 51.63 अंक ऊपर 34,021.27 अंक पर खुला। पहले घंटे के कारोबार में ही यह 34,175.21 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यस बैंक, अदानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और टाटा स्टील सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त बनाने वाली कंपनियों में रहीं। समाचार लिखे जाने तक सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत की बढ़त में 34,100.65 अंक पर था।
निफ्टी भी गत दिवस की तुलना में 10,504.80 अंक के मुकाबले 10,534.25 अंक पर खुला और एक समय 10,562.80 अंक पर पहुंच गया जो इसका भी अब तक का उच्चतम स्तर है। समाचार लिखे जाते समय यह 0.33 प्रतिशत की बढ़त में 10,539 अंक पर रहा। (वार्ता)