• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, stock market
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (16:58 IST)

सेंसेक्स 28 अंक मजबूत, निफ्टी फिसला

सेंसेक्स 28 अंक मजबूत, निफ्टी फिसला - Bse, sensex, stock market
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच लगभग पूरे दिन अच्छी मजबूती में रहने के बाद आखिरी डेढ़ घंटे में हुई बिकवाली से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी चार दिन की गिरावट खोता हुआ बुधवार को 13.75 अंक फिसलकर 10,079.30 अंक पर बंद हुआ। 
      
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी अंतिम डेढ़ घंटे के बिकवाली से दबाव में आ गया। हालांकि यह अंतत: गत दिवस के मुकाबले 27.75 अंक चढ़कर 7 अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर 32,186.41 अंक पर बंद होने में कामयाब रहा। 
      
सेंसेक्स को हरे निशान में रखने का श्रेय सनफार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और डॉ. रेड्डीज लैब जैसी दिग्गज कंपनियों को जाता है जिनके शेयर क्रमश: चार, तीन और दो प्रतिशत से ज्यादा चढ़े। आईटीसी में सबसे बड़ी दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के समूहों में सबसे ज्यादा एक प्रतिशत से अधिक की तेजी स्वास्थ्य में रही। सबसे ज्यादा गिरावट तेल एवं प्राकृतिक गैस समूह में रही।
       
सेंसेक्स 30.29 अंक की तेजी में 32,188.95 अंक पर खुला। हालांकि खुलते ही यह कुछ मिनटों के लिए लाल निशान में भी उतरा, लेकिन इसके बाद इसमें मजबूत बढ़त देखी गई। दोपहर बाद एक समय यह 32,348.30 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई, जिससे कारोबार की समाप्ति से पहले सूचकांक 32,126.77 अंक के दिवस के निचले स्तर तक भी उतरा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 0.09 प्रतिशत यानी 27.75 अंक चढ़कर 32,186.41 अंक पर रहा। 
      
निफ्टी की शुरुआत भी 6.20 अंक की तेजी के साथ 10,099.25 अंक पर हुई। कारोबार के दौरान 10,131.95 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,063.15 अंक के न्यूनतम स्तर को छूता हुआ कारोबार की समाप्ति पर यह 0.14 प्रतिशत यानी 13.75 अंक लुढ़ककर 10,079.30 अंक पर बंद हुआ। 
      
मझौली और छोटी कंपनियों पर दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.69 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.59 प्रतिशत फिसलकर क्रमश: 15,926.70 अंक और 16,519.56 अंक पर आ गया। बीएसई में कुल 2,765 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,595 के शेयर हरे तथा 1,009 के लाल निशान में बंद हुए, जबकि 161 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
6 करोड़ लोगों के पास नहीं हैं बैंक खाते...