शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Sensex, Nifty, Stock market
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (17:41 IST)

वित्त वर्ष के पहले दिन तेजी में रहे शेयर बाजार

वित्त वर्ष के पहले दिन तेजी में रहे शेयर बाजार - BSE, Sensex, Nifty, Stock market
मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद वाहन बिक्री के सकारात्मक आंकड़ों और इंडस्ट्रियल्स तथा स्वास्थ्य समूहों में रही तेजी के दम पर घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को नए वित्त वर्ष की शुरुआत बढ़त के साथ की। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 286.68 अंक की तेजी में 33,255.36 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 98.10 अंक की मजबूती के साथ 10,211.80 अंक पर बंद हुआ।


शेयर बाजार में निवेश का माहौल पूरे दिन सकारात्मक रहा। बैंकिंग, तेल एवं गैस और पीएसयू समूहों को छोड़कर बीएसई के शेष 17 समूहों के सूचकांक में तेजी रही। इंडस्ट्रियल और स्वास्थ्य समूहों में ढाई प्रतिशत की मजबूती रही। वाहन बिक्री के आंकड़े से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से इसके सूचकांक में 2.14 प्रतिशत की तेजी रही।

निवेशक फिलहाल 5 अप्रैल को होने वाले रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिससे शेयर बाजार की बढ़त सीमित रही। सेंसेक्स 62.19 अंक की तेजी के साथ 33,030.87 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 33,289.34 अंक के उच्चतम और 32,997.88 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,255.36 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की मात्र 5 कंपनियां लाल निशान में रहीं। शेष 25 कंपनियों के शेयरों की कीमतों में तेजी रही। निफ्टी भी 37.95 अंक की बढ़त के साथ 10,151.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,220.10 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,127.75 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 10,211.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 39 कंपनियों में तेजी और 11 में गिरावट रही।

बीएसई में कुल 2,811 कंपनियों के शेयर में कारोबार हुआ जिनमें से 175 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे जबकि 2,104 में तेजी और 175 में गिरावट रही। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक निवेश देखा गया। बीएसई का मिडकैप 1.40 प्रतिशत यानी 223.73 अंक की बढ़त में 16,186.32 अंक पर और स्मॉलकैप 2.35 प्रतिशत यानी 399.91 अंक की तेजी में 17,394.27 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
SC-ST एक्ट में बदलाव के खिलाफ भारत बंद, हिंसा, आगजनी, गोलीबारी, 6 लोगों की मौत