• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, nifty
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 जून 2017 (18:45 IST)

शेयर बाजार 5 सप्ताह के निचले स्तर पर

शेयर बाजार 5 सप्ताह के निचले स्तर पर - Bse, sensex, nifty
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच बैंकों तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, आईटीसी और एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में हुई बिकवाली से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार पांच सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए।
 
बीएसई का सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत यानी 123.93 अंक की गिरावट के साथ 25 मई के बाद के निचले स्तर 30,834.32 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.21 प्रतिशत यानी 20.15 अंक टूटकर 24 मई के बाद के निचले स्तर 9,491.25 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों में जहां गिरावट रही, वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.23 प्रतिशत की तेजी में 14,502.69 अंक पर और स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत चढ़कर 15,161.32 अंक पर पहुंच गया। 
 
बैंकिंग के अलावा ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों पर भी दबाव रहा जिससे सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ढाई प्रतिशत से ज्यादा और ओएनजीसी के एक फीसदी से अधिक लुढ़क गए। एशियन पेंट्स के शेयर दो प्रतिशत से ज्यादा टूटे। टाटा स्टील में सबसे ज्यादा करीब दो प्रतिशत की और भारती एयरटेल में लगभग डेढ़ फीसदी की बढ़त रही।
 
सेंसेक्स 30.72 अंक की बढ़त में 30,988.87 अंक पर खुला। खुलने के कुछ ही मिनट के भीतर 31,000.48 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद लाल निशान में चला गया। इसके बाद यह लगभग पूरे दिन गिरावट में रहा। कारोबार के दौरान एक सयम 30,798.70 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 123.93 अंक नीचे 30,834.32 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरे दिन टूटा है। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियां हरे और शेष 14 लाल निशान में रहीं।
 
निफ्टी भी 8.80 अंक चढ़कर 9,520.20 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च्तम स्तर 9,522.50 अंक और निचला स्तर 9,474.35 अंक दर्ज किया गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 20.15 अंक फिसलकर 24 मई के बाद के निचले स्तर 9,491.25 अंक पर रहा। यह निफ्टी की लगातार छठी गिरावट है। बीएसई में कुल 2,689 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,330 के शेयरों में गिरावट और 1,277 में तेजी रही जबकि 142 के शेयरों के दा अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
GST : जीएसटी पर सम्पूर्ण जानकारी...