बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE-NSE warns investors
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (15:15 IST)

BSE-NSE की निवेशकों को चेतावनी, अनचाहे संदेशों से रहें सावधान

Share market
नई दिल्ली। देश के प्रमुख शेयर बाजारों BSE और NSE ने विभिन्न सूचीबद्ध कंपनियों के संबंध में भेजे जाने वाले अनचाहे संदेशों के प्रति निवेशकों को सतर्क किया है।

शेयर बाजार के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ सूचीबद्ध कंपनियों के बारे में एसएमएस और व्हाट्सएप के जरिए ऐसे संदेश प्रसारित किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

दोनों शेयर बाजारों ने गुरुवार देर रात एक समान परिपत्र में कहा, ‘हाल के दिनों में शेयर बाजार को कई ऐसे ईमेल मिले हैं, जो विभिन्न सूचीबद्ध कंपनियों के संदर्भ में प्रसारित अवांछित संदेशों का हवाला दे रहे हैं।‘

शेयर बाजारों ने कहा कि वे इस तरह के ई-मेल की सत्यता या वास्तविकता का पता लगा रहे हैं और निवेशकों को इनसे सतर्क रहना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
30 लोगों को 'रेड कार्पेट' बनाकर पीठ पर चले चीनी राजदूत, दुनि‍याभर में बवाल