गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay stock market
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 5 जुलाई 2023 (19:16 IST)

सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से फिसला, नए शिखर पर पहुंचा निफ्टी

Bombay stock market
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को लगभग स्थिर रहा। बीएसई सेंसेक्स में जहां 33 अंक की गिरावट आई वहीं एनएसई निफ्टी 9 अंक की मामूली बढ़त के साथ नए शिखर पर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी लि. में गिरावट से बाजार में तेजी की रफ्तार पर अंकुश लगा।
 
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 33.01 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,446.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ज्यादातर समय सेंसेक्स में गिरावट रही और एक समय यह 222.56 अंक तक टूट गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.50 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 19,398.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 19,421.60 अंक तक गया और नीचे में 19,339.60 अंक तक आया।
 
सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी बैंक में सबसे ज्यादा तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। एचडीएफसी लि. भी करीब तीन प्रतिशत नीचे आया। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, विप्रो, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
 
दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में मारुति, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और नेस्ले शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
 
यूरोप के प्रमुख बाजारों में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बंद थे। देश में सेवा क्षेत्र की वृद्धि जून में सुस्त पड़कर तीन माह के निचले स्तर पर आ गई है। एक मासिक सर्वेक्षण में बुधवार को यह जानकारी दी गई है।
 
हालांकि भारतीय सेवाप्रदाता लगातार सकारात्मक मांग के रुझान का संकेत दे रहे हैं, जिससे नए कारोबार की मात्रा और रोजगार सृजन में वृद्धि हुई है। मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक जून में घटकर 58.5 पर आ गया। मई में यह 61.2 पर था।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक स्तर पर चिंता तथा पीएमआई सेवा के आंकड़े में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर पड़ा। अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार तनाव बढ़ने का असर बाजार पर दिखा। इसके अलावा फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के ब्योरे की भी प्रतीक्षा है।
 
उन्होंने कहा, हालांकि बाजार में अंतिम समय में लिवाली से सुधार आया। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रति निवेशकों के भरोसे की पुष्टि करता है। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,134.33 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Maruti Suzuki Invicto : 24.79 लाख में हुई लॉन्च मारुति की 7 सीटर इनविक्टो, 23 KM का मिलेगा माइलेज, जानिए फीचर्स