गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. सेंसेक्स 533 अंक उछला, फिर हुआ 61 हजार के पार
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 जनवरी 2022 (17:38 IST)

सेंसेक्स 533 अंक उछला, फिर हुआ 61 हजार के पार

Bombay stock exchange | सेंसेक्स 533 अंक उछला, फिर हुआ 61 हजार के पार
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 500 अंक से अधिक उछलकर 61000 के स्तर को फिर पार कर गया। वहीं निफ्टी 156.60 अंक यानी 0.87 प्रतिशत बढ़कर 18,213.35 अंक पर बंद हुआ।

कंपनियों के तीसरी तिमाही में बेहतर वित्तीय नतीजों की उम्मीद में बाजार में तेजी रही। स शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 533.15 अंक यानी 0.88 प्रतिशत चढ़कर 61,150.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ऊंचे में 61,218.19 अंक तक चला गया था।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 156.60 अंक यानी 0.87 प्रतिशत बढ़कर 18,213.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील प्रमुख रूप से 4.68 प्रतिशत तक लाभ में रहे। दूसरी तरफ टीसीएस, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो और नेस्ले में नुकसान रहा।

विश्लेषकों के अनुसार, यह तेजी बाजार में तेजड़िए के पूर्ण नियंत्रण को दर्शाती है। निवेशक तीन प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों विप्रो, इंफोसिस और टीसीएस के बेहतर परिणामों की उम्मीद कर रहे हैं। इसका सकारात्मक असर पड़ा है।

प्रमुख बैंकों के वित्तीय परिणाम शनिवार से आने शुरू हो जाएंगे। फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान कम होने और शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़ने से परिणाम अच्छे रहने की उम्मीद है। एशिया के अन्य बाजारों में ज्यादातर में तेजी का रुख रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 111.91 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। (भाषा)