गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. बाजार नए शिखर पर, सेंसेक्‍स 206 अंक उछला, निफ्टी भी चढ़ा
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 दिसंबर 2019 (17:13 IST)

बाजार नए शिखर पर, सेंसेक्‍स 206 अंक उछला, निफ्टी भी चढ़ा

Bombay Stock Exchange | बाजार नए शिखर पर, सेंसेक्‍स 206 अंक उछला, निफ्टी भी चढ़ा
मुंबई। वैश्विक स्तर के मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर धातु, ऑटो, आईटी और हेल्थकेयर जैसे समूहों में हुई लिवाली के बल पर बुधवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन नए शिखर को छूने के बाद रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 206.40 अंक बढ़कर 41558.57 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 59.60 अंक चढ़कर 12224.60 अंक पर रहा।

शेयर बाजार में दिग्गज कंपनियों में जहां लिवाली देखी गई वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.19 प्रतिशत गिरकर 14789.29 अंक पर और स्मॉलकैप 0.05 प्रतिशत उतरकर 13387.13 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2703 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1305 गिरावट और 1190 बढ़त में रहे, जबकि 208 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें धातु 0.84 प्रतिशत, हेल्थकेयर 0.69 प्रतिशत, रियलटी 0.65 प्रतिशत, ऑटो 0.50 प्रतिशत, आईटी 0.48 प्रतिशत, टेक 0.33 प्रतिशत, वित्त 0.39 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.37 प्रतिशत और बैंकिंग 0.27 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में यूटिलिटीज 0.84 प्रतिशत, पावर 0.71 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.32 प्रतिशत और टेलीकॉम 0.49 प्रतिशत शामिल हैं।

वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रुख देखा गया, जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.20 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.15 प्रतिशत की बढ़त में रहा, जबकि जर्मनी का डैक्स 0.11 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.55 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.04 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.18 प्रतिशत की गिरावट में रहा। 
ये भी पढ़ें
सोने और चांदी में मामूली तेजी, जानिए क्‍या रहे भाव...