बाजार में रही गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
मुंबई। अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक तनाव बने रहने के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते गुरुवार को सेंसेक्स 76 अंक गिरकर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 12,000 अंक से नीचे रहा। सेंसेक्स में कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव देखा गया।
सेंसेक्स 76.47 अंक यानी 0.19 प्रतिशत घटकर 40,575.17 अंक पर बंद हुआ। दिन में इसमें 40,534.12 अंक तक निचले और 40,744.85 अंक तक के उच्च स्तर के बीच कारोबार हुआ। इसी तरह निफ्टी 30.70 अंक यानी 0.26 प्रतिशत घटकर 11,968.40 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल टाटा स्टील के शेयर में सबसे अधिक 3.35 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। भारती एयरटेल में 2.52 प्रतिशत, येस बैंक के शेयर में 2.43 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.98 प्रतिशत और आईटीसी का शेयर 1.96 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुआ।
वहीं दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 1.15 प्रतिशत, एल एंड टी का 0.89 प्रतिशत, बजाज ऑटो का 0.82 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 0.81 प्रतिशत तक चढ़ गया। इस बीच कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली तौर पर सुधरकर 71.78 रुपए प्रति डॉलर पर चल रहा है। ब्रेंट कच्चा तेल 0.51 प्रतिशत घटकर 62.08 डॉलर प्रति बैरल रहा।