सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. संसद का शीतकालीन सत्र 2019
  4. lok sabha speaker om birla
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (17:10 IST)

लोकसभा अध्यक्ष बिरला भी रहे हैं खंभे का 'शिकार'

लोकसभा अध्यक्ष बिरला भी रहे हैं खंभे का 'शिकार' - lok sabha speaker om birla
नई दिल्ली। भाजपा सांसद राज बहादुर सिंह ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में अपनी सीट खंभे के पीछे होने का उल्लेख करते हुए खुद को ‘खंभे का शिकार’ बताया तो स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि पहले वह भी खंभे के पीछे बैठते थे।
 
दरअसल, शून्यकाल के दौरान सिंह जब बोलने खड़े हुए तो सदन में लगी स्क्रीन पर उनका चेहरा नहीं दिखा। इस पर उन्होंने कहा कि मैं खंभे का शिकार हूं, दिखता नहीं हूं। इस पर बिरला ने कहा कि पहले मैं भी खंभे के पीछे बैठता था।

शून्यकाल के दौरान भाजपा की लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल में पैरा-टीचरों की हड़ताल का मुद्दा उठाया और राज्य सरकार पर शिक्षकों को वेतन नहीं देने का आरोप लगाया। इस पर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के सदस्यों में तीखी नोंकझोंक हुई।
 
 
कांग्रेस के हिबी इडेन ने बीएसएनएल के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने का मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार को इस मामले पर ठोस कदम उठाना चाहिए।
 
कांग्रेस के गुरजीत औजला, शिवसेना के गजानन कीर्तिकर और श्रीकांत शिंदे, भाजपा के अर्जुन सिंह, जसकौर मीणा, धर्मवीर सिंह, गणेश सिंह, एम पटेल और तृणमूल कांग्रेस के प्रसून बनर्जी ने अपने क्षेत्रों तथा कई अन्य मुद्दे उठाए।
 
ये भी पढ़ें
Maharashtra : शिवसेना सांसद ने कहा, सोनिया और पवार जल्द बनाएं सरकार