शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. JNU Lok Sabha
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (14:48 IST)

लोकसभा में गूंजा JNU छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला, जांच की मांग

लोकसभा में गूंजा JNU छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला, जांच की मांग - JNU Lok Sabha
नई दिल्ली। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों पर दिल्ली पुलिस के लाठीचार्ज का मुद्दा उठाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने तथा संस्थान की फीस वृद्धि वापस लेने की मांग की।
 
कांग्रेस के टीएन प्रतापन ने मंगलवार को शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि जेएनयू की फीस बढ़ाने का फैसला वापस लिया जाना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि सरकार सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को बर्बाद कर रही है। मैं शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग करता हूं। कल छात्रों पर पुलिस के अत्याचार की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए।
 
बसपा के दानिश अली ने भी मांग की कि जेएनयू के छात्रों पर सोमवार को हुए लाठीचार्ज की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्य खड़े होकर उनका विरोध करने लगे। उन्होंने किसी और विषय पर बोलने की अनुमति मांगी थी, इसलिए अध्यक्ष ने उन्हें आगे बोलने का मौका नहीं दिया।
 
तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों पर हुई पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे दुखद करार दिया है।
 
उन्होंने कहा कि जेएनयू में गरीब घरों के बच्चे पढ़ने आते हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने ट्यूशन और हॉस्टल फीस बढा दी है। इससे गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा में जाने में रुकावट आएगी।
 
राय ने कहा कि छात्रों ने कल शांतिपूर्वक जुलूस निकाला लेकिन पुलिस की ओर से छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया जो बहुत दुखद है।
ये भी पढ़ें
खुशखबर, घटेगा लग्जरी ट्रेनों का किराया, आम लोग भी कर सकेंगे सैर-सपाटा