सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. संसद का शीतकालीन सत्र 2019
  4. Shiv Sena MP Bhavna Gawli
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (17:17 IST)

Maharashtra : शिवसेना सांसद ने कहा, सोनिया और पवार जल्द बनाएं सरकार

Maharashtra : शिवसेना सांसद ने कहा, सोनिया और पवार जल्द बनाएं सरकार - Shiv Sena MP Bhavna Gawli
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद के बीच शिवसेना सांसद भावना गवली ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख राज्य में जल्द सरकार बनवाएं, ताकि किसानों को राहत मिल सके।

शून्यकाल में भावना ने बेमौसम बारिश से परेशान किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में किसान बहुत हैं और उन्हें तत्काल मदद पहुंचाने की जरूरत है। राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है और उन तक राहत नहीं पहुंच पा रही है।

उन्होंने कहा कि जल्द सरकार बने, ताकि किसानों को राहत मिले। शिवेसना सांसद ने कहा, मैं तो सोनिया जी और पवार जी से कहूंगी कि वे जल्द सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी किसानों के लिए 25-25 हजार रुपए की मदद देने की मांग की है।
ये भी पढ़ें
Maharashtra : उद्धव ठाकरे का CM बनना तय, मंत्रियों के नाम भी सामने आए