गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 सितम्बर 2019 (17:30 IST)

सेंसेक्स 281 अंक चढ़ा, निफ्टी 11000 के ऊपर

सेंसेक्स 281 अंक चढ़ा, निफ्टी 11000 के ऊपर - Bombay Stock Exchange
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में कटौती करने की उम्मीदों के बीच वित्तीय एवं आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स शुक्रवार को 281 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 93.10 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11075.90 अंक पर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 413 अंक के उतार-चढ़ाव के बाद 280.71 अंक यानी 0.76 प्रतिशत बढ़कर 37384.99 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 37413.50 अंक और नीचे में 37000.09 अंक तक गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 93.10 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11075.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, पावरग्रिड, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा तेजी रही।

इन कंपनियों के शेयर 2.72 प्रतिशत तक चढ़ गए। दूसरी ओर सनफार्मा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, येस बैंक, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 1.41 प्रतिशत तक की गिरावट आई। कारोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक अगले महीने होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक में नीतिगत दर में कटौती कर सकता है।

इसी उम्मीद में घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ने तथा जुलाई में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर सुस्त पड़ने से भारतीय रिजर्व बैंक पर नीतिगत ब्याज दर रेपो में कटौती करने का दबाव एक बार फिर बढ़ गया है।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध ठंडा पड़ने के संकेतों के बीच हांगकांग और जापान के शेयर बाजारों में अच्छी खासी बढ़त देखी गई। यूरोप में भी शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख देखा गया।
ये भी पढ़ें
सोने में 70 रुपए की तेजी, चांदी भी रही बढ़त में