9 दिन बाद आई बाजार में बहार, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
मुंबई। चीन को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नरम रुख से एशियाई बाजारों से साढ़े चार माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी रहा जिससे इसकी लगातार नौ दिन की गिरावट बुधवार को थम गई।
अमेरिका और चीन की बातचीत के प्रति निवेशकों की मजबूत धारणा के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 403.65 अंक की तेज छलांग लगाकर 35,756.26 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 131.10 अंक की बढ़त के साथ 10,735.45 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में धातु, बेसिक मटेरियल्स और पीएसयू के समूहों में सबसे अधिक लिवाली रही। सेंसेक्स में वेदांता और टाटा स्टील के शेयरों की कीमत में सबसे अधिक उछाल देखा गया।
विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कल कहा कि चीन के साथ व्यापार समझौते की बातचीत पटरी पर है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि एक मार्च की डेडलाइन कोई जादुई तारीख नहीं है, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि अमेरिका व्यापार समझौते के लिए पूर्व नियत समय को आगे बढ़ा सकता है।
दोनों देशों के बीच पूर्व में हुई बातचीत के मुताबिक एक मार्च तक अगर दोनों पक्ष किसी समझौते पर नहीं पहुंचते हैं तो चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पाद पर अमेरिका आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर देगा।