गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019 (17:05 IST)

बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी भी टूटा

Stock Market। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी भी टूटा - Bombay Stock Exchange
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच दूरसंचार और रिएल्टी समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 241.41 अंक टूटकर 36,153.62 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.40 अंक फिसलकर 10,831.40 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स मजबूती के साथ 36,405.72 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 36,465.40 अंक के दिवस के उच्चतम और 36,113.91 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.66 प्रतिशत की गिरावट में 36,153.62 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियां गिरावट में और आठ हरे निशान में रहीं। निफ्टी गिरावट के साथ 10,879.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,910.90 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,823.80 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.53 प्रतिशत की गिरावट में 10,831.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 30 कंपनियां गिरावट में और 20 तेजी में रहीं।

दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझोली कंपनियों में बिकवाली का दबाव हल्का कम रहा। बीएसई का मिडकैप 0.06 प्रतिशत यानी 8.91 अंक टूटकर 14,108.64 अंक पर और स्मॉलकैप 0.43 प्रतिशत यानी 58.26 अंक फिसलकर 13,392.21 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,671 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,057 में तेजी और 1,476 में गिरावट रही, जबकि 138 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए।