बाजार में रही गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी टूटे
शेयर बाजार में शुक्रवार को भी बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 182.90 अंक गिरकर 33,507.19 और निफ्टी 56 अंक टूट कर 10,068.10 पर रहा। गुरुवार को सेंसेक्स 344 अंक टूटकर 33,690 पर और निफ्टी 99 अंक टूटकर 10,124 पर बंद हुआ था।
कारोबार की शुरुआत में टाटा मोटर्स, एसबीआई, अडानी, सनफार्मा हरे निशान से ऊपर रहे, जबकि एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटरक्रॉप, एक्सिस बैंक, विप्रो, एलऐंडटी, रिलायंस, आईटीसी, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, मारुति, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट, एनटीपीसी, यस बैंक लाल निशान के नीचे रहे।
इसके पहले गुरुवार को निवेशकों की बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 343.87 अंक लुढ़ककर 33,690.09 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 99.85 अंक फिसलकर 10,124.90 अंक पर बंद हुआ था।