शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sunil Chhetri, appealed worked
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 जून 2018 (12:41 IST)

सुनील छेत्री की अपील पर बिक गए सारे टिकट

सुनील छेत्री
पहले मैच के दौरान स्टेडियम में नग्णय उपस्थिती के बाद भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया था।इस वीडियो में सुनील छेत्री ने भारतीय फुटबॉल प्रेमियों से फुटबॉल देखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वह भले ही उनकी आलोचना करें, भ्रत्सना करें लेकिन कम से कम मैच तो देखने आएं। 
उनकी भावनात्मक अपील रंग लाई और देखते ही देखते  इंटरकॉंटिनेंटल कप में खेले जाने वाले भारत बनाम केन्या के मैच के सारे टिकट बिक गए। बारिश के बीच भी अंधेरी स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में इतनी भीड़ देखना एक सुखद अनुभव था।  सुनील छेत्री और उनके लड़को के लिए दर्शक लगातार चियर करे जा रहे थे। 
 
पहले हाफ तक दर्शकों को कोई गोल देखने को नहीं मिला। दूसरे हाफ में बारिश थोड़ी बंद हुई और पास देना दोनों ही टीमों के लिए आसान हुआ। इसी बीच मैच के 65वें मिनट में छेत्री को पेनल्टी मिली। उनके चेहरे पर दबाव के हाव भाव स्पष्ट दिख रहे थे।  उन्होंने गोल पोस्ट की तरफ गेंद किक की और गोलकीपर का हाथ लगा भी लेकिन फुटबॉल गोल पोस्ट में समा गई। 1-0 की बढत लेने के बाद 2 गोल और हुए । यह मैच भारत 3-0 से जीत गया। 
 
 
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018: यह दो खिलाड़ी मैदान पर आते ही बना देंगे विश्व रिकॉर्ड