• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Davis Cup team
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जुलाई 2019 (00:56 IST)

55 वर्षों में पहली बार पाकिस्तान खेलने जाएगी भारतीय डेविस कप टीम

Indian Davis Cup team। 55 वर्षों में पहली बार पाकिस्तान खेलने जाएगी भारतीय डेविस कप टीम - Indian Davis Cup team
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय खेल संबंध लंबे समय से टूटे पड़े हैं लेकिन भारतीय डेविस कप टीम इस साल सितंबर में डेविस कप मुकाबले के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। पिछले 55 वर्षों में यह पहला मौका होगा, जब भारतीय डेविस कप टीम पाकिस्तान में खेलेगी।
 
अखिल भारतीय टेनिस संघ के सचिव हिरण्मय चटर्जी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं है, यह टेनिस का विश्व कप है इसलिए टीम को इसमें हिस्सा लेना होगा। इस मामले में सरकार से कोई बात नहीं हुई है क्योंकि विश्व स्पर्धा होने के कारण हम अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के चार्टर का पालन करने के लिए बाध्य हैं। 
 
चटर्जी ने बताया कि छह खिलाड़ियों की टीम, सपोर्ट स्टाफ और एक कोच पाकिस्तान जाएंगे। इस दौरे के लिए अभी टीम की घोषणा नहीं हुई है। भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने हाल ही में कहा था, मुझे इस मुकाबले का इंतजार है। मैंने पाकिस्तान के खिलाड़ी एसाम उल हक कुरैशी के साथ बातचीत की थी और उन्होंने कहा था कि चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। मैं पाकिस्तान में यह मुकाबला खेलने को तैयार हूं।
 
उल्लेखनीय है कि कुरैशी युगल मुकाबलों में लंबे समय तक बोपन्ना के जोड़ीदार रहे थे और इस जोड़ी को इंडो-पाक एक्सप्रेस कहा जाता था। भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप एशिया-ओसनिया जोन के ग्रुप एक का मुकाबला इस्लामाबाद के पाकिस्तान स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में ग्रास कोर्ट पर खेला जाना है। इस साल सितंबर के मुकाबले का विजेता विश्व ग्रुप क्वालिफायर्स में पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें
विराट-रोहित के टकराव को दूर करेगा BCCI, अमेरिका जा सकते हैं राहुल जौहरी