शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Abdul Kadir to Micky Arthur
Written By
Last Modified: रविवार, 28 जुलाई 2019 (13:25 IST)

अब्दुल कादिर बोले, मिकी आर्थर को अब कोच पद से हट जाना चाहिए

अब्दुल कादिर बोले, मिकी आर्थर को अब कोच पद से हट जाना चाहिए - Abdul Kadir to Micky Arthur
कराची। महान स्पिनर अब्दुल कादिर नहीं चाहते कि दक्षिण अफ्रीका के मिकी आर्थर पाकिस्तान के मुख्य कोच पद पर जारी रहें और उनका कहना है कि राष्ट्रीय टीम को आगे ले जाने के लिए अन्य को भी मौका दिया जाना चाहिए। 
 
कादिर ने कहा कि वह पूर्व कप्तान वसीम अकरम के उस विचार से इत्तेफाक नहीं रखते कि आर्थर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा नया अनुबंध दिया जाना चाहिए। 
 
उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि मैं जानता हूं कि वसीम अकरम ने बोर्ड (पीसीबी) को कहा कि उन्हें आर्थर को एक और मौका देना चाहिए लेकिन मुझे लगता है कि यह अन्य के साथ अन्याय होगा। अन्य को भी राष्ट्रीय टीम को आगे ले जाने का मौका दिया जाना चाहिए।
 
अकरम पीसीबी के क्रिकेट समिति के सदस्यों में एक हैं जो दो अगस्त को बैठक में राष्ट्रीय टीम के पिछले तीन वर्षों के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी और भविष्य के लिए सिफारिशें तैयार करेगी। 
 
कादिर ने कहा, 'मेरी राय में मिकी आर्थर ने पाकिस्तान टीम में कुछ भी योगदान नहीं दिया है। बल्कि उन्होंने सोहेल खान, कामरान अकमल, उमर अकमल, अहमद शहजाद, इमरान खान सहित कुछ खिलाड़ियों के प्रति पक्षपात करके नुकसान पहुंचाया है जो अपने अनुभव से पाकिस्तान के लिये काफी कुछ कर सकते थे।' (भाषा) 

चित्र सौजन्य:  ट्विटर
ये भी पढ़ें
अब ब्रिटेन में बसना चाहते हैं मोहम्मद आमिर, बनाया प्लान