शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Aamir wants to set in Britain
Written By
Last Modified: रविवार, 28 जुलाई 2019 (13:58 IST)

अब ब्रिटेन में बसना चाहते हैं मोहम्मद आमिर, बनाया प्लान

अब ब्रिटेन में बसना चाहते हैं मोहम्मद आमिर, बनाया प्लान - Mohammad Aamir wants to set in Britain
कराची। हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ब्रिटिश पासपोर्ट हासिल करने और ब्रिटेन में बसने की योजना बना रहे हैं।
 
आमिर ने सितंबर 2016 में एक ब्रिटिश नागरिक नरगिस मलिक से शादी की थी और वह जीवनसाथी (स्पाउज) वीजा के योग्य हैं जो उन्हें 30 महीने के लिए इंग्लैंड में रहने की अनुमति देता है। सुत्रों के अनुसार, वह निश्चित रूप से ब्रिटिश पासपोर्ट प्राप्त करने और भविष्य में स्थायी रूप से इंग्लैंड में बसने की योजना बना रहा है।
 
बनाया घर खरीदने का प्लान : जीवनसाथी के वीजा के साथ वह बिना किसी परेशानी के काम कर सकता है और ब्रिटेन के स्थायी निवासी के रूप में वहां मिलने वाले फायदों का लुत्फ उठा सकता है। इसी वजह से वह इंग्लैंड में एक घर खरीदने की भी योजना बना रहा है।
 
27 वर्षीय आमिर में अभी काफी क्रिकेट बचा है, उसने शुक्रवार को खेल के लंबे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी। उनके प्रशंसकों के लिए ब्रिटेन में बसने की योजना की खबर काफी हैरानी भरी है। सूत्र ने कहा, 'वह नियमित रूप से इंग्लैंड जाता है और पिछले साल से कांउटी क्रिकेट भी खेलता है। इसलिये अब उसके लिये कोई परेशानी की बात नहीं है।'
ये भी पढ़ें
खेल रत्न के लिए हरभजन का नाम खारिज, दुतीचंद को भी लगा झटका