महाशिवरात्रि के 15 सरलतम मनोकामना मंत्र
महाशिवरात्रि के समीप आते ही भोलेनाथ शिव की पूजा आराधना आरंभ हो जाती है। यहां प्रस्तुत है शिवरात्रि के 15 ऐसे मंत्र जिनका जाप जीवन में हर तरह की अनुकूलता लाता है। सुख, शांति, धन, समृद्धि, सफलता, प्रगति, संतान, प्रमोशन, नौकरी, विवाह, प्रेम और बीमारी आदि के लिए इन मंत्रों को अवश्य जपें...