महाशिवरात्रि पर राशिनुसार करें शिव आराधना
महाशिवरात्रि का पर्व सोमवार को है इसलिए इसकी महत्ता और अधिक बढ़ गई है। आइए जानें महादेव की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए अपनी राशि अनुसार आराधना कैसे करें।
मेष- ॐ अनीश्वराय नम:।
वृषभ- ॐ विरूपाक्षाय नम:।
मिथुन- ॐ त्रिमूर्तये नम:।
कर्क- ॐ वृषभारूढ़ नम:
सिंह- ॐ ललाटाक्ष नम:।
कन्या- ॐ स्वरमयी नम:।
तुला- ॐ यज्ञमय नम:।
वृश्चिक- ॐ वृषांक नम:।
धनु- ॐ मृगपाणी नम:।
मकर- ॐ शिपिविष्ट नम:।
कुंभ- ॐ शूलपाणी नम:।
मीन- ॐ नीललोहिताय नम:।