• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , गुरुवार, 6 सितम्बर 2007 (23:15 IST)

सेन्सेक्स 170 अंक उछला

सेन्सेक्स बंबई स्टॉक एक्सचेंज
कल के संक्षिप्त ठहराव के बाद शेयर बाजार ने गुरूवार को वापसी की और बंबई शेयर बाजार का सेन्सेक्स 170.16 अंक की तेजी के साथ छह सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

बाजार को आर्थिक विकास के तिमाही आँकड़ों से काफी समर्थन मिला, जबकि निगमित कंपनियों के प्रदर्शन से भी उसमें जान आई। प्रत्यक्ष कर वसूली चालू वित्त वर्ष के पहले पाँच महीनों के दौरान 42 प्रतिशत बढ़ गई है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज ने कमजोर एशियाई रूख के विपरीत प्रतिक्रिया दी और शुरूआती झटके के बाद अंतत: उबरने में सफल रहा। सेन्सेक्स 1.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 15616.31 पर बंद हुआ। कल यह 15446.15 था।