शेयर बाजार छठे दिन भी रहा उठाव पर, सेंसेक्स व निफ्टी में रही बढ़त
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 104.25 अंक चढ़कर बंद हुआ। कारोबार में उतार-चढ़ाव के बीच एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई के शेयरों में लिवाली से स्थानीय बाजार में तेजी आई। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की कई सत्रों के बाद बृहस्पतिवार को लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला।
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 104.25 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,307.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 388.03 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12.35 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,576.30 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में ऐक्सिस बैंक का शेयर सबसे अधिक 8.96 प्रतिशत उछला। बैंक ने गुरुवार को कहा कि फंसे कर्ज के एवज में किए गए प्रावधान में उल्लेखनीय कमी और मार्जिन बढ़ने से चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 66.29 प्रतिशत उछलकर 5,625.25 करोड़ रुपए रहा। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर नुकसान में बंद हुए।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की गिरावट के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक लाभ में बंद हुआ। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट गुरुवार को गिरावट में बंद हुआ।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध खरीददार रहे। उन्होंने गुरुवार को 1,864.79 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)