एशियाई बाजारों के मिलेजुले संकेतों से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 327 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही तेजी
मुंबई। एशियाई बाजारों में मिलेजुले संकेतों और एक्सिस बैंक के शेयर के लाभ में जाने से घरेलू शेयर बाजारों के मानक सूचकांकों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख देखा गया। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) कई दिन बाद, गुरुवार को शुद्ध लिवाल बने इससे भी शेयर बाजार को बल मिला।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 327.9 अंक की मजबूती के साथ शुरुआती कारोबार में 59,530.80 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 89.65 अंक की बढ़त के साथ 17,653.60 अंक पर पहुंच गया। ऐक्सिस बैंक का शेयर करीब 6 फीसदी चढ़ गया। 1 दिन पहले गुरुवार को उसके वित्तीय परिणामों की घोषणा हुई थी।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाइटन, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा में शुरुआती कारोबार में तेजी रही, वहीं बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, डॉ. रेड्डीज, इंफोसिस और टाटा स्टील के शेयर शुरुआती नुकसान में रहे।
एशिया के अन्य बाजारों में सियोल और शंघाई के सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि टोकियो और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी बाजार गुरुवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे। पिछले कारोबारी सत्र में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 95.71 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,202.90 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 51.70 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,563.95 अंक पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत बढ़कर 92.68 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया।
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)