• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex jumps 382 points on strong cues from global markets
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (11:01 IST)

वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों से सेंसेक्स 382 अंक उछला, निफ्टी में भी रही तेजी

वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों से सेंसेक्स 382 अंक उछला, निफ्टी में भी रही तेजी - Sensex jumps 382 points on strong cues from global markets
मुंबई। वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजारों के मानक सूचकांकों में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख देखा गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 382.43 अंक की मजबूती के साथ शुरुआती कारोबार में ही 59,343.03 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 98.45 अंक की बढ़त के साथ 17,585.40 अंक पर पहुंच गया।
 
यह लगातार चौथा कारोबारी दिवस है, जब घरेलू बाजारों में तेजी का रुख देखा गया। पिछले कारोबारी दिवस पर भी दोनों प्रमुख सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई थी। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, पॉवरग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, ऐक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट शुरुआती कारोबार में तगड़ी बढ़त में रहीं, वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजी, एसबीआई, इन्फोसिस, सन फार्मा और बजाज फिनसर्व के शेयर शुरुआती नुकसान में रहे।
 
एशिया के अन्य बाजारों में सोल और टोकियो के सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.59 प्रतिशत बढ़कर 90.56 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों से बिकवाली का सिलसिला जारी रखा है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 153.40 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अमेरिका ने भारत को लौटाई 307 प्राचीन वस्तुएं, जानिए क्या है कीमत