• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Share market news
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (19:54 IST)

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला दूसरे दिन जारी

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला दूसरे दिन जारी - Share market news
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही। निवेशकों को शुक्रवार को पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट में सुधारों को आगे बढ़ाए जाने की उम्मीद में बीएसई सेंसेक्स 130 अंक मजबूत हुआ। तेल, गैस, आईटी एवं वित्तीय कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बाजार में यह तेजी आई। 
 
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांक दिन के कारोबर में ज्यादतार समय दबाव में थे। विनिर्माण के कमजोर आंकड़े, जीएसटी संग्रह में गिरावट, मानसून की धीमी प्रगति और वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताएं निवेशकों की सोच पर छाए हुए हैं, लेकिन बजट की संभावनाओं से बाजार अंतत: सुधार के साथ बंद हुआ।
 
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 129.98 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,816.48 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 39,838.49 से 39,499.19 अंक के दायरे में रहा। एनएसई निफ्टी भी 44.70 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,910.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 11,917.45 अंत तक तथा नीचे में 11,814.70 अंक तक गया था। 
 
सेंसेक्स के लाभ में रहे शेयरों में ओएनजीसी, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, मारुति, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल, टेक महिंद्रा तथा एसबीआई प्रमुख हैं। इनमें 2.89 प्रतिशत तक की तेजी आई। 
 
इसके विपरीत येस बैंक में 7.60 प्रतिशत की गिरावट आई। निजी क्षेत्र के इस बैंक के 1,200 करोड़ रुपए के बांड के ब्याज के भुगतान में चूक करने की खबर से इसके शेयर में बिकवाली का जोर था। 
 
नुकसान में रहने वाले अन्य शेयरों में टाटा मोटर्स, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और हीरो मोटो कॉर्प प्रमुख हैं। इनमें 2.47 प्रतिशत तक की गिरावट आई।