गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. सकारात्मक संकेतों से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों से अधिक उछला, निफ्टी 10,100 के स्तर पर
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 जून 2020 (10:38 IST)

सकारात्मक संकेतों से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों से अधिक उछला, निफ्टी 10,100 के स्तर पर

Mumbai Stock Market | सकारात्मक संकेतों से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों से अधिक उछला, निफ्टी 10,100 के स्तर पर
मुंबई। सकारात्मक घरेलू और वैश्विक संकेतों के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक की तेजी हुई और इस दौरान एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज मजबूत के साथ कारोबार कर रहे थे। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की भारी आमद ने बाजार की धारणा को मजबूती दी।
सेंसेक्स 34,422.71 की ऊंचाई छूने के बाद 513.91 अंक या 1.52 प्रतिशत बढ़कर 34,339.44 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 164.40 अंक या 1.65 प्रतिशत बढ़कर 10,143.50 पर था। सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा 6 फीसदी चढ़ा। आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक में भी तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और एचयूएल में गिरावट देखने को मिली।
 
पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 522.01 अंक या 1.57 प्रतिशत बढ़कर 33,825.53 अंक पर और एनएसई निफ्टी 152.95 अंक या 1.56 प्रतिशत बढ़कर 9,979.10 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 7,498.29 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दक्षिण कोरिया में Corona virus संक्रमण के 49 नए मामले आए सामने