मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. बैंकिंग शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी हुई वृद्धि
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 (11:29 IST)

बैंकिंग शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी हुई वृद्धि

Mumbai stock market | बैंकिंग शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी हुई वृद्धि
मुंबई। एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख तथा वॉल स्ट्रीट में गुरुवार को लाभ के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 400 अंक चढ़ गया।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 395.08 अंक या 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,948.68 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 121.50 अंक या 1.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,927.05 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स के सभी शेयर लाभ में थे। इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, सन फार्मा, मारुति, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर 3.22 प्रतिशत तक की बढ़त में थे। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 1,114.82 अंक या 2.96 प्रतिशत टूटकर 36,553.60 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 326.30 अंक या 2.93 प्रतिशत के नुकसान से 10,805.55 अंक पर बंद हुआ था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर में 2 आतंकवादी ढेर