शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex gains 300 points
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (11:47 IST)

सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक अंक चढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज भी 2 प्रतिशत बढ़ा

Mumbai stock market
मुंबई। सकारात्मक घरेलू और वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी ने सूचकांक को बल दिया।
 
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 324.27 अंक या 0.86 प्रतिशत बढ़कर 38,058.35 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 92.25 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 11,245.90 पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में सबसे अधिक 2 प्रतिशत की तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को बताया कि वैश्विक निवेश कंपनी केकेआर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए उसमें 5,550 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इंफोसिस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, टाइटन और एचडीएफसी बैंक में भी तेजी हुई।
 
दूसरी ओर भारती एयरटेल, टाटा स्टील, पॉवरग्रिड, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टीसीएस और बजाज ऑटो के शेयरों में गिरावट देखी गई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 300.06 अंक या 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,734.08 पर और निफ्टी 96.90 अंक या 0.86 प्रतिशत गिरकर 11,153.65 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 2,072.76 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची।
 
कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी और एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने के चलते निवेशकों की भावना मजबूत हुई। इसके अलावा भारत-चीन के बीच तनाव कम होने की खबरों से भी बाजार को बल मिला। (भाषा)