शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex fell by more than 200 points
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (10:35 IST)

सेंसेक्स में रही 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी भी 18,400 के नीचे

mumbai stock market
मुंबई। सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में टीसीएस, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक के शेयरों में नुकसान और निवेशकों के मुनाफावसूली करने की वजह से 200 अंक से अधिक गिर गया। 30 शेयरों वाला सूचकांक 209.46 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,506.59 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 85.45 अंक या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,333.30 पर था।
 
2 प्रतिशत की गिरावट के साथ सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके बाद इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक का स्थान रहा। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, एचयूएल, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक के शेयर लाभ पाने वालों में शामिल थे।
 
बाजार के जानकारों के मुताबिक निवेशक हर चरम पर मुनाफावसूली कर रहे हैं जिससे बाजार में अस्थिरता बढ़ रही है। एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में हांगकांग, शंघाई और टोकियो मध्य सत्र सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि सियोल नुकसान में चल रहा था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत गिरकर 84.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें
कोरोना के 14,623 नए मामले, 229 दिन में सबसे कम एक्टिव मरीज