शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fourth phase of polling continues in Bihar
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (08:22 IST)

Panchayat Election: बिहार में चौथे चरण का मतदान शुरू, बूथों पर पहुंचने लगे मतदाता

Panchayat Election: बिहार में चौथे चरण का मतदान शुरू, बूथों पर पहुंचने लगे मतदाता - Fourth phase of polling continues in Bihar
पटना। बिहार में चौथे चरण का मतदान बुधवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। कई जगहों पर अभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। वहां भी मतदान जल्‍द ही शुरू हो जाएगा। मतदान के लिए बूथों पर मतदाता पहुंचने लगे हैं। वोटरों की कतारें लंबी हो रही हैं।

 
नालंदा, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, गोपालगंज, वैशाली, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, रोहतास, पटना, अरवल, सारण, सिवान, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, भागलपुर आदि में मतदान शुरू हो गया।

 
चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में 20 अक्टूबर को मतदान और 22 व 23 अक्टूबर को बिहार में पंचायत चुनाव के लिए मतगणना होगी। सोमवार की शाम चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में बांका के बौंसी प्रखंड में 14 पंचायतों के लिए जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच पद के लिए बुधवार को मतदान होगा।(फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
चीन ने LAC पर तैनात किए 100 से ज्यादा एडवांस रॉकेट लॉन्चर्स, क्या युद्ध की है तैयारी...