रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex drops 300 points from Corona's second wave
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (11:03 IST)

कोरोना की दूसरी लहर से सेंसेक्स 300 अंक गिरा, निफ्टी भी 14,350 अंक से नीचे

BSE
मुंबई। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक शुक्रवार को कारोबार के शुरुआती दौर में 300 अंक नीचे चला गया। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से आर्थिक क्षेत्र में आ रहे सुधार को झटका लगने की आशंका से निवेशकों की प्रमुख शेयरों में बिकवाली रही।
 
बीएसई का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 316.81 अंक यानी 0.66 प्रतिशत गिरकर 47,763.86 अंक रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का व्यापक आधार वाला निफ्टी 75.45 अंक यानी 0.52 प्रतिशत गिरकर 14,330.70 अंक पर रहा।

 
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा करीब 2 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, स्टेट बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और कोटक बैंक में भी गिरावट रही। इसके विपरीत पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट्स, टाइटन, एचसीएल टेक, डॉ. रेड्डीज लैब और अल्ट्रा टेक सीमेंट में लाभ दर्ज किया गया।

 
पिछले दिन के सत्र में सेंसेक्स 374.87 अंक यानी 0.79 प्रतिशत बढ़कर 48,080.67, निफ्टी 109.75 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 14,406.15 अंक पर बंद हुआ था। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोनावायरस से संक्रमित सक्रिय लोगों का आंकड़ा 24,28,616 तक पहुंच गया है। इससे पिछले दिन 22,91,428 सक्रिय मामले थे। तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अर्थव्यवस्था में जारी सुधार को झटका लगने का अंदेशा निवेशकों को है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट तेल का भाव 0.44 प्रतिशत बढ़कर 65.69 डालर प्रति बैरल पर रहा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
साहस को सलाम, कोरोना मरीजों को फ्री में पहुंचा रहे हैं अस्पताल