मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 800 अंक टूटा, बैंकिंग शेयरों में गिरावट
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 मई 2020 (11:19 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 800 अंक टूटा, बैंकिंग शेयरों में गिरावट

Stock market | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 800 अंक टूटा, बैंकिंग शेयरों में गिरावट
मुंबई। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती सत्र में 800 अंक से अधिक गिर गया। कारोबारियों के मुताबिक इस दौरान बैंकिंग शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली, क्योंकि सरकार का राजकोषीय राहत पैकेज घरेलू निवेशकों के भरोसे को बहाल करने में विफल रहा।
 
इस दौरान सेंसेक्स 30,265.67 के निचले स्तर तक गया और फिलहाल 731.91 अंक या 2.35 प्रतिशत कम होकर 30,365.82 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 226.90 अंक या 2.48 प्रतिशत लुढ़ककर 8,909.95 अंक पर आ गया।
 
सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक में सबसे अधिक 6 प्रतिशत की गिरावट हुई। इसके अलावा ऐक्सिस बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, टाइटन, मारुति, इंडसइंड बैंक, पॉवरग्रिड और ओएनजीसी में भी गिरावट हुई। दूसरी ओर इंफोसिस और टीसीएस बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 25.16 अंक या 0.08 प्रतिशत कम होकर 31,097.73 पर, और निफ्टी 5.90 अंक या 0.06 प्रतिशत फिसलकर 9,136.85 पर बंद हुआ था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में तबलीगी जमात पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, हिन्दुओं ने किया प्रदर्शन