बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Share market boom
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 मई 2020 (10:55 IST)

मोदी के 20 लाख करोड़ के पैकेज से बाजार में बहार, सेंसेक्स में 1400 अंकों की बढ़त

Stock market
मुंबई। कोरोना वायरस से प्रभावित घरेलू अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1400 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली।
सेंसेक्स 32,845.48 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 818.68 अंकों या 2.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,189.80 पर था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 213.50 अंक या 2.32 प्रतिशत बढ़कर 9,410.05 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 7 प्रतिशत की तेजी आईसीआईसीआई बैंक में हुई। इसके अलावा एलएंडटी, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति बढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।
 
दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 190.10 अंक या 0.60 प्रतिशत गिरकर 31,371.12 पर और निफ्टी 42.65 अंक या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,196.55 पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में 1,662.03 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। विश्लेषकों के अनुसार घरेलू निवेशकों ने महामारी से बदहाल अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए सरकार के प्रोत्साहन पैकेज का स्वागत किया।
 
मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक प्रोत्साहन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि यह पैकेज जीडीपी का लगभग 10 प्रतिशत होगा और आत्मनिर्भर भारत अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : ओडिशा में कोरोना वायरस के 101 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 538 हुई