* जय बालाजी स्पांज लि. ने 10 वर्ष की अवधि के अंदर कुल 16 हजार करोड़ रुपए के निवेश के साथ पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में 50 लाख टन वार्षिक क्षमता का स्टील प्लांट, 30 लाख टन क्षमता का सीमेंट प्लांट तथा 1215 मेगावॉट का केप्टिव पॉवर प्लांट स्थापित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के साथ एक संयुक्त करार करने का निर्णय लिया है।
* सयाजी होटल्स लि. ने नई दिल्ली के गुडगाँव में चौथा रेस्टॉरेंट खोला है। कंपनी के प्रथम तीन रेस्टॉरेंट पाली हिल-मुंबई, इंदिरा नगर-बंगलोर तथा हैदराबाद के बंजार हिल्स में चालू है। कोरामंगलम मेनरोड-बंगलोर स्थित पाँचवाँ रेस्टॉरेंट भी जल्द शुरू होगा।
* यूनाइटेड फॉस्फोरस लि. की 14 सितंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में कंपनी के विस्तारीकरण के लिए पूँजीगत खर्च के लिए विभिन्न माध्यमों से धन जुटाने के विकल्पों पर विचार किया जाएगा।
* रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. की सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज मिडिल ईस्ट ने गल्फ अफ्रीका पेट्रोलियम कार्पोरेशन की अधिकांश हिस्सेदारी खरीद ली है।
गल्फ अफ्रीका पेट्रोलियम कार्पोरेशन का मुख्यालय मॉरीशस में है तथा यह कंपनी पूर्व मध्य अफ्रीका में कार्यरत है। कंपनी का खुदरा वितरण नेटवर्क तंजानिया, उगांडा एवं केन्या सहित अनेक देशों में फैला है।
* विशु इंटरनेशनल लि. की ईजीएम में कंपनी की अधिकृत अंशपूँजी 52 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपए करने तथा 2 करोड़ डॉलर तक की राशि के जीडीआर तथा अन्य प्रतिभूतियाँ जारी करने के लिए निदेशक मंडल को अधिकृत करने के प्रस्ताव पारित किए गए।
* गीतांजलि जेम्स ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी आईविडा टेक्नॉलॉजीज प्रालि, मुंबई के जरिए सॉफ्टवेयर, टेक्नॉलॉजी तथा टेलीकॉम बिजनेस में प्रवेश किया है।
* आरवी डेनिम एंड एक्सपोर्ट्स लि. देश के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में गारमेंट रिटेलिंग के प्रारंभिक चरण के रूप में एक्सक्लुसिव ब्राण्ड रिटेल आउटलेट्स खोलेगी।